(18Jan2014) Letter to Gurgaon Police Commisioner regarding Cow Theft
श्रीमानजी,
श्रीमानजी,
आपके ध्यान में गुडगाँव में हुई गोतस्करी कि घटना लाना चाहूगा।
गुडगाँव में 10 जनवरी 2014 को रात के 1.30 बजे , 5 लोग आये और 3 गाय को लाल रंग कि बोलेरो गाडी में रख कर ले गए। ये घटना गांधी नगर (सब्जी मंडी , खांडसा रोड के सामने ) गुडगाँव कि है। उसी जगह पर 22 दिसंबर 2013 को भी लोग 1 गाय को पकड़ कर ले गए थे।
गाय श्री श्यामू जी कि थी ,
गुडगाँव पुलिस सभी क्षेत्रो में सरहानीय काम कर रही है। अनुरोध है कि गोतस्करी कि बढ़ती घटनाओ को ध्यान में रखते हुए गोतस्करों के खिलाफ कुछ पक्की कार्यवाही कि जाये।
धन्यवाद ,
No comments:
Post a Comment