गो प्रेमी संघ

गो प्रेमी संघ
गाय बचेगी, देश बचेगा !

Saturday, February 8, 2014

गोरक्षादल राजस्थान ने ट्रक पकड़ा

बहुत-बहुत बधाईयां, आज सुबह (5 feb 2014 ) को 4:30 बजे मिली सफलता HR 55 Q 5732(12 चक्का)
गोरक्षादल राजस्थान की रावतसर(LEAD), गंधेली, चाईया और नोहर ईकाई ने 3 दिन के अथक प्रयास के फलस्वरूप गांव 34 हैड(रावतसर,हनुमानगढ) से भरकर गोवध के लिये मुरादाबाद (उत्तरप्रदेश) जा रहा ट्रक लखुवाली मोड पर पकडा। ट्रक से 25 गोवंश को मूक्त करा गोशाला भिजवाया गया। 
राजस्थान गोवध अधि.1995 में मामला दजॆ।
इस सफलता के सूत्रधार गोरक्षकों मनीष शमॆा(रावतसर), Krishan Gader(रावतसर), राहुल जी(रावतसर), बजरंग जी(रावतसर), दिनेश जी(रावतसर), जीवण जी(गंधेली), प्रदीप जी(गंधेली), विकास जी(गंधेली), रामनिवास जी(चाईयां), Govats Subhash Sawami(नोहर)एवम समस्त रावतसर, चाईया और गंधेली ईकाई का अभिनंदन और बधाई।



No comments:

Post a Comment