गौविज्ञान प्रचार अभियान
अपने आस पास जहाँ से भी आप दूध लेकर आते हैँ उन पशुपालकोँ को गौविज्ञान के विषय मेँ बताएँ व गौपालन के लिये प्रेरित करेँ । यदि सँभव हो तो घर मेँ कम से कम एक गौमाता की सेवा अवश्य करेँ । गौमाता किसी का ऋण नहीँ लेती अतः वो आपकी सेवा के बदले मेँ आपके समस्त दुःखोँ को दूर कर देगी । जब तक उपलब्ध हो सके, गौमाता का दूध व मक्खन बच्चोँ को अवश्य देँ । मिट्टी की हँडिया मेँ दही जमाएँ फिर अच्छी तरह मथकर मक्खन निकाल लेँ व बची हुई छाछ को दोपहर के भोजन के बाद देशी गुड़ मिलाकर पियेँ । छाछ मेँ जीरा व काला नमक मिलाकर भी ले सकते हैँ । मक्खन को गर्म करके घी बना लेँ और घी को मिट्टी या काँसे या पीतल या लोहे या शुद्ध काँच के पात्र मेँ सुरक्षित रख लेँ । ये घी जितना पुराना होता जाएगा, इसका औषधीय गुण उतना ही प्रबल होता जाएगा । 20 साल पुराना घी नाक का कैँसर तक ठीक कर देता है । गौशालाओँ मेँ जाकर यथासँभव सेवा देँ व गौशाला निर्मित उत्पादोँ का अधिकाधिक प्रयोग, प्रचार व प्रसार करेँ ताकि गौरक्षा के इस महाअभियान को सफल बनाया जा सके । वन्दे गौमातरम्
.
09958239288
गौविज्ञान प्रचार अभियान
सचिन गौपुत्र
अपने आस पास जहाँ से भी आप दूध लेकर आते हैँ उन पशुपालकोँ को गौविज्ञान के विषय मेँ बताएँ व गौपालन के लिये प्रेरित करेँ । यदि सँभव हो तो घर मेँ कम से कम एक गौमाता की सेवा अवश्य करेँ । गौमाता किसी का ऋण नहीँ लेती अतः वो आपकी सेवा के बदले मेँ आपके समस्त दुःखोँ को दूर कर देगी । जब तक उपलब्ध हो सके, गौमाता का दूध व मक्खन बच्चोँ को अवश्य देँ । मिट्टी की हँडिया मेँ दही जमाएँ फिर अच्छी तरह मथकर मक्खन निकाल लेँ व बची हुई छाछ को दोपहर के भोजन के बाद देशी गुड़ मिलाकर पियेँ । छाछ मेँ जीरा व काला नमक मिलाकर भी ले सकते हैँ । मक्खन को गर्म करके घी बना लेँ और घी को मिट्टी या काँसे या पीतल या लोहे या शुद्ध काँच के पात्र मेँ सुरक्षित रख लेँ । ये घी जितना पुराना होता जाएगा, इसका औषधीय गुण उतना ही प्रबल होता जाएगा । 20 साल पुराना घी नाक का कैँसर तक ठीक कर देता है । गौशालाओँ मेँ जाकर यथासँभव सेवा देँ व गौशाला निर्मित उत्पादोँ का अधिकाधिक प्रयोग, प्रचार व प्रसार करेँ ताकि गौरक्षा के इस महाअभियान को सफल बनाया जा सके । वन्दे गौमातरम्
.
09958239288
गौविज्ञान प्रचार अभियान
सचिन गौपुत्र
No comments:
Post a Comment