गो प्रेमी संघ

गो प्रेमी संघ
गाय बचेगी, देश बचेगा !

Tuesday, February 18, 2014

मरहमपुर [झुंझुनू] मे एक दर्दनाक गौशाला

मरहमपुर [झुंझुनू] मे एक दर्दनाक गौशाला !!

कल श्री प्रवीन स्वामी गौरक्षा दल की सूचना के आधार पर जो बंधक बनाये गए गौवंश को आज पुलिस प्रशासन और प्रेस प्रतिनिधियों के साथ मौके पर जाकर कार्यवाही की गई ....केस दर्ज किया गया .....एक गाय के दो दिन की डिलिवरी हुई मिली जो अर्ध बेहोस अवस्था में पाई गई भूख प्यास की मारी उसका दो दिन का बछड़ा उसके पास बैठा रो रहा था.....और भी आठ बछड़े बछड़ी रो रहे थे भूखे प्यासे......एक बछड़े का तो कुल्हाड़ी से एक पैर ही काट दिया गया जिससे वह भाग नहीं सके क्योंकि वह अधिक नटखट था.....एक गाय मर गई तारों में उलझ कर जिसे कुत्ते खागए जीवित को ही .....इतना दर्दनाक दृश्य था...की हम वहाँ बैठ कर कुछ देर तो रोये ! लाख प्रयास के बावजूद भी हम रोक नहीं सके....चारों ओर ऐसा दृश्य था जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती....की हिन्दू भी ऐसा कर सकते हैं क्या..? ?
कुछ चित्र यहाँ पोस्ट कर रहा हूँ अधिक लिख नहीं
पा रहे हैं...ॐ news -15-2-2014








No comments:

Post a Comment