कल तो भगवन की बड़ी कृपया हुई एक गौ माता को और उसके पैदा होने वाली बछिया को मरते मरते बचा लिया १० घंटो के प्रयास के बाद सह्कुशल स्वस्थ बछिया को पैदा कराया गया बछिया पेट में उलटी होने के कारन बहुत कस्ट के बाद बछिया ने धरती पे जनम लिया हमे तो सब को ऐसा लगा की बचिया तो जीवत नहीं निकलेगी क्योंकि उसको रसे से खीच कर निकला गया पर जब बचिया ने धरती पे अपना सरीर रखा और रखते ही उसके स्वांस आने शुरू हो गए
गो समृद्धि
No comments:
Post a Comment