गो प्रेमी संघ

गो प्रेमी संघ
गाय बचेगी, देश बचेगा !

Saturday, March 8, 2014

गोरक्षा दल ने ट्रक पकड़ा

बीती रात (7Mar2014,11:30 pm) गौ रक्षा दल कि टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर नालागढ़ में गौ वंश से भरा एक टेम्पो 407 पकड़ा इस टेम्पो का नंबर HP12D 8648 था इसमें 6 गौ वंश बुरे तरीके से लादा हुआ था ये टेम्पो नालागढ़ से भागा जिसको किरपाल पुर के पास पकड़ लिया गया और 2 Buchadon को भी काबू कर लिया गया प्रदेश चेयरमैन डी डी राणा व् प्रदेश महा सचिव आतिश राजदेव ,मोहिंदर सिंह ,सुमित शर्मा ,संजू बावा ,गगन वर्मा ,हरीश शर्मा ,वीरेंदर जैन , हरीओम और सभी गौ भक्त मौजूद थे (जय गौ माँ )



No comments:

Post a Comment