गो प्रेमी संघ

गो प्रेमी संघ
गाय बचेगी, देश बचेगा !

Saturday, September 21, 2013

2,27,100 करोड़ की गैस बनेगी भारत के गाँवों में

* 2,27,100 करोड़ की गैस बनेगी भारत के गाँवों में *
~
यह काम बाबा रामदेवजी के “भारत स्वाभिमान” के एजेंडे में हैं जिसे नरेन्द्र मोदी करने के लिए तैयार हो गए हैं. गो उत्पादों पर अनुसंधान केंद्र भी बनाये जायेंगे जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को स्थाई रूप से सुदृढ़ बनाया जा सके. भारत के 6,34,800 गावों में गोबर गैस बाटलिंग प्लांट लगाकर 
634800X8 = 50,78,400 युवाओं
को स्थाई नौकरी दी जा सकती है. गाव वालो को गोबर से भी कमाई होगी और गोबर गैस केंद्र से सस्ते
में ६ हुना ताकत वाला कम्पोस्ट भी किसानो को मिल जायेगा. इस केंद्र पर युवा गैस की बाटलिंग करके
उससे भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बचा सकते हैं. यह केंद्र उच्च गुणवत्ता वाले कम्पोस्ट सप्लाई का केंद्र
भी होगा जिससे बढ़िया खेती की जा सकेगी. सबसे बड़ी बात होगी युवाओ को गाव में ही काम मिल जायेगा, हर केंद्र पर एक टेक्नीशियन, हेल्पर, मजदूर, गैस कर्मी आदि बहुत सारे लोग लगेंगे हमने तो कम लिखा है. कम से कम एक वाहन सिलिंडर के लिए और एक गोबर धोने के लिए लगेगा , २ तो वाहन चालक ही हो गए यानी गोपालन के साथ रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. भारत गोपालन और गोबर गैस के व्यापक उपयोग से
बहुत ज्यादा मात्रा में विदेशी मुद्रा को बचा सकता है जिससे भारत की साख बचेगी क्योकि डीजल के
बदले गैस इस्तेमाल होगी. गोबर गैस से सीधे ही बिजली जनरेटर चलाये जाते हैं जो डीजल से बहुत सस्ता पड़ता है बिना इंजन में फेरबदल किये ही. एक केंद्र से हर दिन 20 से 35 सिलिंडर भरे जा सकेंगे यानि भारत हर साल
634800 VILAGE X 20 CYLINDERS X
365
DAYS X
14KG X 35/-PERKG = 227100 करोड़
रुपये की गैस पैदा कर सकेंगे जिससे गाडिया भी चल सकती हैं जैसे CNG से चलती हैं यह गैस सस्ती भी है
और डालर भी बचायेगी. साथ ही खाद भी मिलेगी. जिससे विष मुक्त बढ़िया खेती होकर लोगो को स्वस्थ खाना मिलेगा. गो पालन बढ़ने से दूध शुद्ध मिलेगा . यह काम किसे करना चाहिए....कांग्र ेस इसे कभी नहीं करेगी........अब मोदी का ही सहारा है...... (From Facebook)

No comments:

Post a Comment