गीर गाय
(लेखक गोवंश सेवक श्री सहदेव भाटिया जी ,
विद्युत अभियंता, अखिल विश्व कामधेनु परिवार 21 सी जयराज कोम्प्लेक्स, सोनी नी चाल, ओढव मार्ग
अहमदाबाद गुजरात 382415
दूरभाष 096624-07242,
087330-08557 )
http://www.scribd.com/Gokranti/documents
http://www.scribd.com/doc/171684628/Gir-Gaay
विश्व का प्राण आधार
द्वापर में भगवान श्री कृश्ण के जन्म के समय में व्रज में गीर गायों का विकास गर्ग संहिता के अनुसार बहुत ही अच्दा हुआ था. भगवान ने स्वयं 11 साल 52 दिनों तक व्रज में खुले चरणों से गोचारण कर गीर गायों की सेवा की थी. नंदरायजी के पास में एक करोड़ गीर गायें थी. 20 लाख गीर गायें भगवान के जन्म के समय में नंदरायजी ने ब्राहमणों को दान में दी थी. नौ नंद तथा नौ उपनंद थे. प्रत्येक नंद के पास में नौ लाख तथा प्रत्येक उपनंद के पास में पांच लाख गीर गायें थी. राधाजी के पिता वृशभानजी के पास में पचास लाख गीर गायें थी. एक करोड़ गोप व्रज में थे. प्रत्येक गोप के पास में एक लाख गीर गायें थी.
गीर गायें बहुत ही अधिक दूध देने वाली ऐष्वर्य की देने वाली हैं. श्रीमद भागवत के अनुसार इक्ष्वाकु के पुत्र नृग के पास में अपार ऐष्वर्य था. नृग के द्वारा गीर गायों का विकास सबसे अधिक किया गया था. ब्राहमणों को नृग ने सबसे अधिक गीर गायें दी थी.
गीर गोवंष का विकास अम्बरीश के समय में चरम सीमा पर था. गीर गायें बहुत ही अधिक दूध देती थी. अम्बरीश के द्वारा मधुवन में एक साल तक एकादषी व्रत करने के बाद में सोने के सींगों से मढी हुई तथा खूरों को ताबें से मढकर तथा दूध दोहने के पात्रों के साथ में 60 करोड़ गीर गायें भोजन करने के बाद में ब्राहमणों को दान में दी गयी थी. श्रीमद भागवत के अनुसार अम्बरीश के द्वारा सात द्वीपों के राज रहने के बाद अपने अपार ऐष्वर्य त्याग करने के बाद में भगवान क्श्ण की भक्ति में सदैव लीन रहते थे. अम्बरीश के रक्षण करने के लिए भगवान ने अपने सुदर्षन चक्र को नियुक्त किया था. अम्बरीश के द्वारा कई अष्वमेघ यज्ञ किये थे. प्राचीनकाल में 16 करोड़ की भारत की जनसंख्या के समय 96 करोड़ गोवंष भारत में मौजूद था. गीर गोवंष का विकास उस समय चरम सीमा पर था. कलियुग में भगवान महावीर के काल में गीर गायों का विकास बहुत ही अच्छा हुआ था. भगवान महावीर के समय में गीर गायें बहुत ही अधिक दूध देती थी इसलिए अपार ऐष्वर्य मौजूद था.
2 लाख 31 हजार सांढ
सिकंदर भारत से लौटते समय अपने साथ में 2 लाख 31 हजार बढि़या सांढ ग्रीस में गोवंष के विकास करने के लिए ले गया था.
READ MORE on
http://www.scribd.com/doc/171684628/Gir-Gaay
No comments:
Post a Comment